Breaking News

NH 43 पर स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर करते है सफर


सूरजपुर : अवैध रूप से  रेत परिवहन करते और स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालकर हाईबा भारी वाहन के केबिन में स्कूली बच्चों को ले जाते वीडियो साफ तौर पर देखा जा सकता है जबकि यह वीडियो सामने आने के बाद जिले के खनिज विभाग मौन है एनजीटी लगने के बाद भी धड़ल्ले से अवैध रेत का उत्खनन कर स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डाल रहे हैं वहां मालिक और वहां के ड्राइवर बगैर किसी डर भय के सरपट दौड़ा रहे हैं.

भारी वाहन दरअसल यह नजारा सूरजपुर जिले के जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम परवतीपुर के पास नेशनल हईवे 43 पर सरपट दौड़ती अवैध रेत लेकर हाईवे साथ ही स्कूली बच्चों के जान को जोखिम में डालकर केबिन के ऊपर बैठकर ले जाती नजर आई, खनिज विभाग यातायात व जिले की पुलिस प्रशासन है मौन नजर आई इस क्षेत्र में इस प्रकार का नजारा अक्सर देखने को मिल जाता है पकड़े जाने पर मामूली पैसे लेकर छोड़ दिया जाता है, ऐसे वाहनों को पर ऐसी तस्वीर से साफ अंदाज़  लगाया जा सकता है की प्रशासन में बैठे अधिकारियों की मौन सहमति से ऐसी तस्वीर अक्सर सामने आती है।