सरगुजा : NH 43 अंबिकापुर से रायगढ़ जाने वाली मार्ग शहर के खरसिया चौक से दारिमा मोड़ तक की सड़क मौत वाली सड़क बन गई है लगातार हो रही बारिश से जल मग्न हो गया है सड़क, तालाब में तब्दील होता नजर आ रहा है ऐसा कोई दिन नहीं होता जिस दिन यहां पर बाइक सवार हो या कार सवार की दुर्घटना ना हो, हैरत की बात यह है कि अंबिकापुर में रह रहे सभी जनप्रतिनिधियो को इसकी जानकारी भी है लेकिन दुर्भाग्य है की इस सड़क के लिए कोई सामने आ कर पहल नहीं कर रहा।
कटनी से गुमला नेशनल हाईवे 43 सड़क में विधायक राजेश अग्रवाल का भी आना-जाना लगा रहता है। वही बात करें क्षेत्र के विधायक की तो हफ्ते में तीन बार आना जिला मुख्यालय आना होता हैं। फिर भी सड़क उनके आंखों से दूर है। लेकिन ये फिर भी उन्हें सड़क चकाचक नजर आती है, इसी सड़क से लुण्ड्रा विधायक अपने अंबिकापुर निवास से अपने विधानसभा क्षेत्र रोजाना आना-जाना करते है। लेकिन उनका ध्यान सड़क पर नहीं जाता। उन्हें भी इस सड़क से कोई परेशानी नहीं होती हैं।इस सड़क से सरगुजा सांसद चिंतामणि पैकरा का घर महज 1.5 km की दूरी पर है, इन्हें भी जर्जर सड़क की स्थिति से कोई फर्क नहीं पड़ता। अंबिकापुर की महापौर मंजूषा भगत को कुछ कर ही नहीं सकती क्यों की वो निगम की महापौर और सड़क NH का है, भले ही सड़क निगम क्षेत्र में आता हो, लेकिन जनता भी उम्मीद महापौर से कर रही हैं।
ट्रिपल इंजन की सरकार और सरगुजा में इतने बीजेपी के जनप्रतिनिधि होने बाद भी खरसिया चौक से दरिमा मोड महज 2 km तक की सड़क नहीं सुधार सके, जनता इस सड़क से काफी परेशान, जनता का क्या है जनता हर किसी को मसीहा मान लेती है। लेकिन उद्धार किसका हुआ है आज तक सिर्फ नेताओं का जनता का कभी नहीं, नेता,मंत्री का क्या इनकी फॉलो अप से खाली सड़के और लग्जरी गाड़ियों से बंद शीशों में उनको पता नहीं चलता होगा की बाहर सड़क में गड्ढे है या गढ्ढों में सड़क, यही तो नेताओं का अंदाज हैं।
आज किसी राहगीर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट करते हुए लिखा " रायगढ़ रोड दरिमा मोड़ से पहले, नेताओं यदि कुछ शर्म बाकी हो तो कम से कम गढ्ढों में कुछ भरवा दो"
सड़क पर चलने वाली बाइक हो क्या छोटी गाड़ियां लगतार इसी तरह हर रोज फसती नजर आती है जिससे ट्रैफिक जाम की नौबत तक बन जाती है, एक तरफ सड़क की दुर्दशा और दूसरी तरफ ट्रैफिक की मार से लोग परेशान हो चुके हैं, किसी अपने जनप्रतिनिधि की पहल का इंतजार कर रहे.
गौरतलब है कि भारतीय जनतापार्टी का चिंतन शविर मैनपाट में आयोजित किया जा रहा है,जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है, लेकिन दूसरी ओर प्रदेश के मंत्री,सांसद,विधायक और दिग्गज नेताओं सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी इस कार्यक्रमम में शामिल होंगे तो आप समझ ही गए होंग की, व्यवस्थाएं आम जनता के लिए क्या होता है और नताओं के वादों और भाषण क्या होता है।