Breaking News

एसईसीएल सीनियर मैनेजर और अन्य के ठिकानो पर आईटी की दबिश

 


 


सरगुजा/एमसीबी - जिले में दो इनकम टैक्स विभाग ने दो अलग अलग स्थानों पर छापा मार कार्रवाई की है. आईटी ने मनेंद्रगढ़ व चिरमिरी में छापा मार कार्रवाई की है. रायपुर से आई इनकम टैक्स विभाग की टीम ने एसईसीएल में कार्यरत सीनियर मैनेजर रवि शंकर चक्रधारी के घर मे दबिश दी, वही मनेंद्रगढ़ के अहमद कालोनी स्थित मनीष गुप्ता के घर मे भी आईटी ने छापा मारा है. आईटी के अधिकारी 6 गाड़ियों में आये और एसईसीएल में फर्जी रिफंड के मामले में कार्रवाई की है.

 

फिलहाल दोनों ठिकानो पर सुबह आईटी की जाँच चल रही है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई कोल इंडिया की कंपनी एसईसील में फर्जी रिफंड के मामले में की गई है और कार्रवाई फिलहाल जारी है.