सरगुजा : एनएसयूआई ने अंबिकापुर के घड़ी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है,पीडब्ल्यूडी इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक तरीके से की गई नकल का विरोध जताते हुए परीक्षा रद्द करने को मांग कि है ,एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया कि सरकार को नकल की जानकारी क्यों नहीं थी और किसके संरक्षण में यह नकल की जा रही थी,उनका कहना है कि कॉलर माइक, वॉकी टॉकी, कैमरा और अन्य उपकरणों के माध्यम से नकल की जा रही थी, जो सरकार की लापरवाही को दर्शाता है.
एनएसयूआई ने मांग की है कि पीडब्ल्यूडी इंजीनियर परीक्षा को निरस्त किया जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए, हाईटेक तरीके से हुई नकल को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए घड़ी चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया है।