Breaking News

बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने शुरू कियाबिजली न्याय आंदोलन

सरगुजा : प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिलों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन करने का ऐलान किया है,आंदोलन का नाम "बिजली न्याय’" दिया है, पहले चरण की शुरुआत 15 जुलाई को होगी आज प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने राज्य सरकार को घेरते हुए जमकर निशाना साधा है सिंह देव बताया की भाजपा सरकार ने पौने दो सालों में बिजली की दरों में प्रति यूनिट 80 पैसों की बढ़ोत्तरी की है, जो अन्यायपूर्ण है। पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल के पांच वर्षों में बिजली के बिल मात्र 2 पैसे बढ़ाए गए थे, सरकार ने बिजली बिल बढ़ाने के लिए दावा किया है कि सीएसपीडीसीएल घाटे में है.


सिंहदेव ने कहा कि यह देखा जाना चाहिए कि बिजली उत्पादन करने वाली फैक्ट्री अपनी पूरी क्षमता से काम कर रही है या नहीं, ट्रांसमिशन लॉस को कम किया जाना चाहिए, अपनी नाकामी छिपाने के लिए सरकार लोगों पर बोझ लाद रही है.


सिंहदेव ने कहा कि किसानों को दी जाने वाली बिजली की दरें भी 50 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी गई है,किसानों को खाद भी नहीं मिल रहा है, बिजली के बिलों में बढ़ोत्तरी का कांग्रेस विरोध करेगी।