Breaking News

महाराणा प्रताप का भाला और प. दीनदयाल उपाध्याय चश्मा हुआ चोरी क्या खोज पायेगी पुलिस


सरगुजा : इन दिनों अबिकापुर में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है , चोर सुने मकानों और रात में बंद दुकानों को अपना निशान बना रहे है, बीते एक माह में लगभग सरगुजा में छोटी बड़ी चोरी की संख्या की बात करे तो आंकड़ा लगभग 100 से अधिक दर्ज किया गया है, बाइक ,घर,दुकान में चोरी की वारदात से जनता परेशान हो गई है .



सरगुजा में चोरों के हौसले इतने बुलंद है की गाड़ी ,मकान ,दुकान तक में चोरी की वारदात का मामला सामने आता था लेकिन अब तो चोरों ने हद पार कर दी है, प्रतापपुर नाका स्थित महाराणा प्रताप चौक से महाराणा प्रताप का भाला चोरी कर लिया है और पुराना बस स्टैंड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक से पंडित दीनदयाल उपाध्याय का चश्मा भी चोरी हो गया है.


चोर जिस तरह से वारदात को अनजान दे रहे है देख कर ऐसा लगता है कि चोरों में पुलिस का खौफ खत्म सा हो चुका है, सरगुजा की जनता इन चोरियों से परेशान हो चुकी है अब तक इन चोरों ने मकान ,दुकान ,गाड़ियों को अपना निशाना बनाया था लेकिन अब चोरों ने पुतलों को भी नहीं छोड़ा है, क्या अब सरगुजा पुलिस महाराणा प्रताप का भाला और पंडित दीनदयाल उपाध्याय का चश्मा खोज कर ला सकेगी क्योंकि चोरों ने इस बार खुली चुनौती दी है या इसी तरह चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते रहेंगे।