सरगुजा/अंबिकापुर : हिंदू युवा एकता मंच ने हर वर्ष की तरह इस साल भी 02 अक्टूबर, दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाली विशाल शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करना और जिम्मेदारियों का बंटवारा करना था.
बैठक में मंच के सभी प्रमुख सदस्य और स्वयंसेवक शामिल हुए, चर्चा के दौरान, शोभा यात्रा को भव्य और सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया और शहर की सजावट, झांकियों की व्यवस्था, और यात्रा के मार्ग का निर्धारण किया गया,कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्वयंसेवकों (वॉलिंटियर्स) को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जिसमें सुरक्षा, जलपान, और यातायात प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। मंच के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष की शोभा यात्रा पहले से भी अधिक भव्य होगी और इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है,बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि सभी सदस्य और स्वयंसेवक मिलकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी लगन और निष्ठा से काम करेंगे।