सरगुजा : प्रदेश भर में एनएचएम के 16000 कार्यकर्ता अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है आज अंबिकापुर के एनएचएम
कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल शुरू किया है एनएचएम कार्यकर्ता का आरोप है की पिछले कई सालों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं और उनकी बात सरकार नहीं सुन रही है इसके पूर्व में काफी संघर्ष किया है ,विधानसभा घेराव भी किया परंतु शासन की नजर हम पर नहीं पड़ रही जिस कारण उनकी मांगों पर किसी प्रकार का कोई विचार नहीं किया जा रहा जिससे क्षुब्ध होकर सभी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं ,एनएचएम कार्यकर्ताओं के हड़ताल में जाने से स्वस्थ केंद्रों में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्वस्थ व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रहा है बहरहाल स्वस्थ केंद्रों के बाहर मरीजों की लंबी कतारे देखने को मिल रही है ओपीडी से लेकर लैब तक इस हड़ताल से प्रभावित हो रहे हैं.