सरगुजा : जिले के आसपास के इलाकों में झोला छाप डॉक्टरों की सक्रियता बढ़ती नजर आ रही है स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता रवाहिए से झोला छाप डॉक्टरों का व्यापार फल फूल रहा है, अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम पंचायत साकालो में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित कर झोपड़ी में अस्पताल चलाया जा रहा है,आसपास के ग्रामीण इलाकों में मेडिकल स्टोर की आड़ में इंजेक्शन, एडमिट कर सलाई की बॉटल और बवासीर का ऑपरेशन तक करने वाले यह झोलाछाप डॉक्टर लगातार सक्रिय नजर आरह हैं.
फर्जी नर्सिंग होम संचालित कर खुलेआम कार्य कर रहे हैं इन्हीं आरोपों के वजह से स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ने तत्कालीन नोडल अधिकारी नर्सिंग होम को पद से हटाकर नए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है परंतु यह समस्या आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है विभागीय से साठ गांठ की वजह से झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद हैं की खुलेआम फर्जी तरीके से बोर्ड लगाकर क्लीनिक संचालित कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बनकर किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है, शहर के आसपास ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण इन झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज करवाने को मजबूर है, मोटी कमाई करने के चाकर में अनाप-शनाप इलाज कर ग्रामीणों के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।