Breaking News

बिल्डिंग की तीसरी मंजील से गिरा वेल्डर

 

सरगुजा : बिल्डर की लापरवाही से आज एक वेल्डर अपाहिज होने की कगार पर खडा है, बिना सुरक्षा उपकरणों के तीसरी मंजिल पर काम कर रहा वेल्डर पैर फिसलने से सीधे नीचे आ गिरा, घटना में वेल्डर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे आनन् फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.

जाँच के बाद डाक्टर ने इलाज शुरु कर दिया है लेकिन वेल्डर के सीधे पैर की पांचो उंगलिया टूट चुकी हैं, इतनी उंचाई से गिरने के बाद वेल्डर को और कहाँ कहाँ इंज्यूरी हुई है इसका पता जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा, फिलहाल वेल्डर का इलाज किया जा रहा है, लेकिन चिकित्सकीय सूत्रों के मुताबिक़ मजदूर की हालत सामान्य नही है उसे रेफर किया जा सकता है.

मामला अंबिकापुर के एमजी रोड में राईस मील के पास स्थित कालोनी का है यहाँ एक मकान की तीसरी मंजिल पर एक वेल्डर वेल्डिंग का काम कर रहा था, काम के दौरान पैर फिसलने से वेल्डर तीसरी मंजिल से सीधे जमीन पर आ गिरा और इस घटना में वेल्डर जख्मी हो गया. काम के दौरान वेल्डर के पास कोई भी सुरक्षा के संसाधन नही थे. किस्मत अच्छी थी की इतनी उंचाई से गिरने के बाद भी मजदूर जीवित है. इस मामले में जितनी लापरवाही बिल्डर की है उतनी ही गलती श्रम विभाग की भी है जो कभी भी इस बात की तस्दीक नही करता है की शहर में चलने वाले कार्यो में मजदूरों की सुरक्षा के इंतजाम हैं या नही.