बलरामपुर : जिले में बिजली कनेक्शन दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। इस मामले में बलरामपुर विद्युत कार्यालय में पदस्थ जूनियर इंजीनियर (JE) शांतनु बर्धन पर ग्राम भेंडरी में एक उपभोक्ता से अवैध रूप से पैसा लेने का आरोप लगा है। यही नहीं, इस पूरे वसूली का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें जेई शांतनु बर्धन पैसे गिनते हुए साफ नजर आ रहे हैं.
मामला तब और गंभीर हो गया जब पीड़ित व्यक्ति ने जिले के कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद जिला प्रशासन और बिजली विभाग हरकत में आया। विभाग ने प्राथमिक जांच के बाद जेई शांतनु बर्धन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बलरामपुर क्षेत्र में शांतनु बर्धन के खिलाफ विद्युत कनेक्शन दिलाने के नाम पर अवैध वसूली की कई शिकायतें विभाग को मिल चुकी थीं, लेकिन अब वीडियो सबूत सामने आने के बाद विभाग ने कार्रवाई की है.
इस प्रकरण ने विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं और आम उपभोक्ताओं में आक्रोश की लहर है। लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.