बलरामपुर : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर के भनोरा में 50 वर्षीय अधेड़ की घर में बंधा हुआ शव बरामद हुआ है, प्रथम दृश्य मामले में पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच में जुटी हुई है, घटना दरअसल बीती देर रात लगभग 1 बजे की है रात में सूचना मिली कि पति पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा है सूचना के बाद जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो मृतक मनोज गुप्ता के हाथ और पैर बंधे हुए थे और हाथ पैर झुलसे हुए थे, प्रथम दृष्टया देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो उसके शरीर को किसी चीज से जलाया गया हो, मामले में भापेन्द्र साहू कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया की घटना में बिजली के करंट को प्रयुक्त कर कर घटना को कारीत किया गया,मामले में FSL तथा फोरेंसिक की टीम घटना स्थल पहुंची हुई है और हर एंगल से जांच में लगी है, बहरहाल पुलिस ने मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर लिया है.