Breaking News

कन्वेयर बेल्ट रिपेयरिंग के दौरान मजदूर के हुए दो टुकड़े,एसईसीएल प्रबंधन मौन


एमसीबी : चिरमिरी के एक माइंस में काम करने के दौरान मजदूर की मौत हो गई है, SECL चिरमिरी के आर 6 माइंस में काम करने के दौरान एक मजदूर कन्वेयर बेल्ट में फंस गया और उसकी मौके पर मौत हो गई, कन्वेयर बेल्ट को बदलने के दौरान बेल्ट के चपेट में आने से लल्लू प्रसाद नामक मजदूर की मौत हो गई, कन्वेयर बेल्ट से मजदूर के शरीर दो टुकड़े हो गए जिसे पन्नी में लपेटकर खदान से बाहर निकाला गया और चिरमिरी रीजनल हॉस्पिटल के मर्चुरी में रखा गया है, इस घटना के बाद SECL चिरमिरी प्रबंधन सवालों के घेरे में नजर आ रही है।

सुरक्षा में भारी चूक - 

उक्त घटना के दौरान क्या कन्वेयर बेल्ट बंद था ? रिपेयरिंग के दौरान किसने कन्वेयर बेल्ट को स्टार्ट किया? क्या कम्युनिकेशन गैप की वजह से हुआ हादसा। इस पूरे घटना में मीनिंग इचार्ज सवालों के घेरे में आ गए है। परिवार में मातम का माहौल, जनमानस में यह चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर किसकी लापरवाही से मजदूर की जान गई क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी या पहले की घटनाओ जैसे इस मामले में लीपा पोती कर Secl प्रबंधन पहले की तरह निकल जाएगा।