सरगुजा : अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस को चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सरगुजा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही संविदा में एंबुलेंस चलाने का काम करता था, पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम इब्राहिम अंसारी है जो अंबिकापुर के क्षेत्र का रहने वाला है, और एंबुलेंस चलाने का काम करता है, संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने एंबुलेंस चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है वह पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने दरिमा क्षेत्र से भी एंबुलेंस चोरी करने की बात कबूल की है, आरोपी ने अपने एक सहयोगी के पास चोरी के एंबुलेंस को बेचने की बात पुलिस को कही है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है हालांकि पुलिस ने एंबुलेंस के टूटे फुटे कुछ अवशेषों को बरामद कर लिया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के द्वारा परवेज नामक एक व्यक्ति के साथ मिलकर एम्बुलेंस को कटवा कर अलग कर दिया गया है साथ ही अंबिकापुर शहर के रिंग रोड स्थित किसी गाड़ी गैरेज में एंबुलेंस के इंजन छुपाए जाने की बात सामने आई है.
हालांकि अभी तक इस बात की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है, पुलिस के हाथ एंबुलेंस के टूटे-फूटे कुछ हिस्से ही प्राप्त हो सके हैं जबकि एक पूरी एम्बुलेंस पुलिस की पहुंच से दूर नजर आ रही है, एंबुलेंस चोरी करने वाले आरोपी को लेकर पुलिस घंटो शहर के अलग अलग क्षेत्रों में दबीश देती रही मगर सहयोगी आरोपी की तलाश नहीं कर सकी है, और नाही जिस जगह गाड़ी को कहाँ काटा गया है उसे ठिकाने का पता लगा सकी है,देखना होगा कि पुलिस इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की कब तक तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर पाती है, गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एंबुलेंस चोरी होने भनक तक अस्पताल प्रबंधन को नहीं लग सकी थी