Breaking News

मुंह बोली बहन को इंसाफ दिलाने युवक ने मुड़वाया आधा सर भाइयों के साथ 70 लीटर जल लेकर निकल भोलेनाथ से इंसाफ मांगने

सरगुजा : बहन के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज एक भाई ने आस्था का रास्ता अपनाते हुए आधा सर मुड़वा कर 70 लीटर जल लेकर कैलाश गुफा तक 60 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने निकल चूका है, भोलेनाथ पर जल चढ़ाकर बेबस हो चुके सिस्टम की शिकायत करेंगे आधा सिर मुड़वा कर 70 लीटर जल लेकर पैदल चल रहा या युवक बलरामपुर जिले का रहने वाला है और इनका नाम दीपक यादव है,और यें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सह संयोजक रह चुके है, रामनवमी के दौरान निकली शोभायात्रा में ही दुर्गा वाहिनी की एक बहन के साथ छेड़छाड़ की गई थी, छेड़छाड़ करने वाला कोई और नहीं बल्कि विश्व हिंदू परिषद का ही प्रांतीय पदाधिकारी था.

छेड़छाड़ की शिकायत बलरामपुर जिले के साथ-साथ राजधानी रायपुर तक भी की गई मगर सिस्टम की मार ऐसी मिली कि सिस्टम से ही भरोसा उठ गया है, कलेक्टर एसपी और थानों के चक्कर लगाते लगाते थक चुके युवक ने अब भगवान पर भरोसा जताया है, जिसको लेकर आज चार साथियों के साथ अंबिकापुर के शंकर घाट से 70 लीटर जल कांवर में उठाकर 60 किलोमीटर कैलाश गुफा की यात्रा पर निकल चुके हैं 3 से 4 दिनों तक पैदल यात्रा कर भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़कर लाचार हो चुके सिस्टम की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाएंगे.

 सावन के इस महीने में भोलेनाथ से न्याय मांगने पैदल निकल इन भाइयों के हौसलो ने सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है अब देखना होगा आस्था से जुड़ने के बाद इन भाइयों की समस्या का समाधान सिस्टम करता है या फिर यह कहना गलत नहीं होगा कि सिस्टम वाकई खराब हो चुका है .

बलरामपुर निवासी दीपक यादव कहते है की अंबिकापुर से शंकर घात से जल उठाया हूँ करीब 70 से 75 किलो जल है, इसको कैलाश गुफा में चढ़ाना है, हम लोग तीन चार लोग हैं, ये आधा सिर जो मुद्वाया हुआ है ये सिस्टम की मार है, दुर्गा बाडी में एक बहन के साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी भी किया गया, मै विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंगदल का पूर्व सह संयोजक था, राम नवमी के समय में जब बहन के साथ छेड़ छाड़ किया गया तो मैंने रायपुर कार्यालय को सूचित किया लेकिन वहां से भी कुछ नही हुआ सिर्फ मीटिंग के नाम पर अंबिकापुर बुलाकर परेशान किया गया. फिर बोला गया की अप थाने चले जाओ ठाणे गये, एसपी को भी आवेदन दिए लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई. इसलिए हम लोग इसको भोलेनाथ को बताने जा रहे हैं, राम नवमी के समय शोभा यात्रा निकाला गया था तब घटना हुई थी छेड़ छाड़ करने वाला विश्व हिन्दू परिषद् का प्रांतीय पदाधिकारी है जो बलरामपुर आया हुआ था इसका नाम पदम् मोहन शर्मा है. अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है इसलिए बाबा के पास जा रहा हूँ"