Breaking News

एनएचएम कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांगों को लेकर निकाली रैली किया प्रदर्शन


सरगुजा : जिले के सैकड़ो एन एच एम कार्यकर्ताओं ने आज 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपे, दरअसल छत्तीसगढ़ प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत करीब 16000 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं यह कर्मचारी वर्ष 2018 में निर्मित मानव संसाधन नीति के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए अपने कार्यों को संपादित करते हुए लंबे समय से करीब 10 बिंदुओं की मांग राज्य सरकार से कर रहे हैं धरना प्रदर्शन के दौरान एचएम कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े हर काम करते हैं, लेकिन इन्हें शासकीय कर्मचारी की तरह लाभ नहीं मिल पा रहा है, संविलियन स्थाईकरण अब तक नहीं किया इसके साथ ही गेट पर भी निश्चित नहीं है 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि भी अब तक लंबित है ऐसे करीब 10 मांगों को लेकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन शॉप पर अपनी मांगों को राज्य सरकार की और ध्यान आकर्षण कराए, एनएचएम कार्यकर्ताओं के आज इस हड़ताल से अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा,प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करेगी तो वह आने वाले समय में और आंदोलन करेंगे।